चौहान समाज के सम्मेलन में पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने अखिलेश यादव को जिताने की अपील की
आजमगढ: पुरानी जेल के सामने कोलघाट में आयोजित चौहान समाज के सम्मेलन में पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को वोट देकर भारी मतो से जिताने की अपील की। सम्मेलन को राष्ट्रीय महासचिव पूर्वमन्त्री बलराम यादव, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ,चेयरमैन अशोक चौहान, राष्ट्रीय सदस्य रामहरी चौहान, महिला जिलाध्यक्ष बबीता चौहान, बेचू चौहान ,योगेन्द्र चौहान, श्यामदेव चौहान ने भी सम्बोधित किया।सम्मेलन की अध्यक्षता सिकन्दर चौहान तथा संचालन महेन्द्र चौहान ने किया। अपने सम्बोधन में श्री विश्वकर्मा ने कहा भाजपा सरकार ने पिछडे वर्गो के साथ धोखा किया है ।भाजपा राज में पिछडे वर्गो का सम्मान पहचान और आरक्षण को खत्म करने की साजिश की गयी। चौहान समाज का सम्मान केवल समाजवादी पार्टी ने हमेशा बढाने का काम किया। सामाजिक न्याय से सत्ता परिवर्तन करने का नारा सिर्फ श्री अखिलेश यादव जी ने नहीं दिया बल्कि लोकसभा के चुनाव में प्रत्येक समाज को टिकट देकर सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का काम किया है।राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने चन्दौली लोकसभा से श्री संजय चौहान को टिकट देकर चौहान समाज को लोकसभा में भेजने का निर्णय लिया।विधानसभा के चुनाव में महेन्द्र चौहान को गाजीपुर के जहूराबाद विधानसभा से विधायक का चुनाव लडाया था।समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी में पीएन चौहान को राष्ट्रीय सचिव तथा रामहरि चौहान को सदस्य बनाया है।राज्य कमेटी में महेन्द्र चौहान को प्रदेश सचिव बनाया है।समाजवादी पार्टी ने श्रीअशोक चौहान को आजमगढ के मेहनगर टाउनएरिया का चेयरमैन बनाया है।सुनील चौहान को मऊ जिला पंचायत का चेयरमैन बनाया था।श्रीमती बबिता चौहान को आजमगढ समाजवादी पार्टी महिला सभा का जिलाध्यक्ष बनाया है। माननीय नेताजी ने श्री दारा सिंह चौहान को घोसी लोकसभा से सांसद का टिकट देकर चुनाव लडाया था और जब वह चुनाव हार गये तो नेता जी ने उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया था।प्रथम बार जब बसपा से जब श्री दारासिंह चौहान को राज्यसभा का चुनाव लडाया जा रहा था तो उस समय नेताजी के आदेश पर सपा के विधायक ने वोट देकर श्री दारासिंह चौहान को वोट देकर राज्यसभा भेजा था।सन् 1984 में प्रथम बार आजमगढ के श्री शत्रुघ्न चौहान को विधायक का टिकट दिया गया था।उसके समाजवादी पार्टी ने श्री फागू चौहान को विधायक का टिकट देकर चुनाव लडाया था और विधायक बनाया था।सपा की आरक्षण नीति के कारण ही पूरे प्रदेश में चौहान समाज के लोग ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य और प्रधान बने थे।चौहान समाज के विकास के लिये सपा सरकार में लागू योजनायें लोहिया आवास, छात्रबृत्ति, शादी अनुदान, समाजवादी पेंशन आदि को भाजपा सरकार ने बन्द कर दिया।सभी पिछडे वर्गो को आरक्षण के तहत मिलने वाली नौकरी को भाजपा सरकार ने बन्द कर दिया। तब भाजपा को पिछडा वर्ग याद नहीं आता।भाजपा राज में पिछडे वर्ग के लोग उत्पीडित होते रहे और अपमानित होते रहे लेकिन भाजपा राज मे कही सुनवाई नहीं हुई। श्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी पिछडो की विरोधी है और यह कभी हमारे हितैषी नहीं रहे। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।चुनाव में केवल हमारा वोट लिया जाता है और बाद में हमें उपेक्षित कर दिया जाता है।श्री विश्वकर्मा ने कहा श्री अखिलेश यादव जी सामाजिक न्याय के द्वारा सत्ता परिवर्तन करना चाहते है तथा अपनी सरकार बनाकर पिछडे वर्गों को संख्या के आधार पर समुचित भागीदारी देना चाहते है।आपसे अपील है कि आप सभी लोग सम्पूर्ण वोट श्री अखिलेश यादव जी के पक्ष में देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराये ताकि पूरे देश में आजमगढ़ का सम्मान हो सके।शिवप्रकाश विश्वकर्मा।
Blogger Comment
Facebook Comment