गर्मी के दिंनो में मतदान केंद्रों पर रसोई घर को विशेष रूप से मतदान के लिए स्वच्छ रखा जाए- प्रेक्षक ,लोकसभा सदर
आजमगढ़ : लोकसभा सदर के प्रेक्षक अभिषेक चंद्रा ने बुधवार को क्षेत्र के आधा दर्जन बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेकर मातहतों को दिशा-निर्देश दिया। साथ ही मतदान केंद्रों के साथ ही शौचालय, पानी, बिजली व विद्यालयों पर बने रसोई घर का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिन में रसोई घर की स्वच्छता आवश्यक है। वरना, मतदान कर्मियों की अचानक तबीयत खराब हो सकती है। इसके लिए मतदान केंद्रों पर रसोई घर को विशेष रूप से मतदान के लिए स्वच्छ रखा जाए। वहीं प्रेक्षक अभिषेक चंद्रा, पुलिस प्रेक्षक व तहसीलदार अरविद सिंह ने बिलरियागंज के तीन मतदान केंद्रों के साथ बरोही सहित आधा दर्जन मतदान केद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान के दिन किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं की कमी होने पर जिम्मेदार कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment