.

.
.

आजमगढ़ : परिवर्तन सेवा संस्थान ने गुलाब बाँट कर चलाया 'जल है तो कल है' अभियान

आजमगढ़ : जैसे-जैसे गर्मीं बढ़ रही है पीने के पानी की समस्या विकराल होती जा रही है। पूरे साल कल-कल बहने वाली नदियां सूखने लगी है। तालाब पहले ही सूख गए है। इसी को देखते हुए परिवर्तन सेवा संस्थान के सचिव विवेक पांडेय के नेतृत्व में रविवार को 'जल है तो कल है' का अभियान चलाया गया। नरौली तिरंगा तिराहा के समीप गांधीगीरी करते हुए युवाओं ने गुलाब का फूल वितरित कर लोगों को पानी बचाने के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही लोगों को मतदान के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान अभियान के संयोजक ऋषभ पंडित ने यह संदेश दिया कि दैनिक जीवन में पानी की बचत कर हम जल संरक्षण के प्रति जिम्मेदार बन सकते है। विवेक पांडेय ने कहा कि पानी का दोहन अधिक होने व जलसंरक्षण न होने के कारण धरती की गागर सूख रहा है। बारिश के पानी को हम यदि धरती को नहीं लौटा पाए तो एक दिन ऐसे हालात आ जाएंगे कि बूंद-बूंद पानी की किल्लत आ जाएगी। इस मौके पर मिलन, संतोष चौहान, सत्येंद्र चौहान, आकाश निषाद व सचिव चौहान सहित आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment