.

.
.

आजमगढ़ : विश्व टीबी रोग दिवस: सीएमओ ने अक्षय रथ व रैली को हरी क्षण्डी दिखाकर रवाना किया

आजमगढ़ 28 मार्च-- विश्व टीबी रोग दिवस के उपलक्ष्य पर वालेन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया द्वारा जिला क्षय रोग अधिकारी के निर्देशन में टीबी बीमारी की रोकथाम हेतु चलायी जा रही अक्षय परियोजना द्वारा टीबी रोग पर जनपद में जन जागरूकता हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा द्वारा अक्षय रथ व रैली को हरी क्षण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली जिला क्षय रोग क्लिनिक से महिला अस्पताल होते हुए कचहरी तक गयी तथा उसके बाद अक्षय रथ द्वारा घूम-घूमकर पूरे आजमगढ़ शहर में शहरवासियों को टीबी रोग के बारे में बताया गया।
अक्षय परियोजना के जिला समन्वयक शशि कुमार पाण्डेय ने बताया कि टीबी के लक्षणों को जानकर अनदेखा करने की भूल न करें क्यांेकि एक टीबी रोगी एक साल में 10 से 15 नया टीबी रोगी बना सकते हैं। उन्होने बताया कि टीबी का आधुनिकतम जांच व पूर्ण ईलाज प्रत्येक सरकार अस्पताल में मुफ्त उपलब्ध है तथा ईलाज के दौरान प्रत्येक रोगी को 500 रू0 प्रतिमाह निक्षय पोषण सहायता राशि सरकार द्वारा दी जा रही है। प्रत्येक टीबी रोगी को अपना टीबी का पूर्ण ईलाज कराना चाहिए, अधूरे ईलाज से आपकी बीमारी और खतरनाक हो सकती है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment