निजामाबाद :आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में बुधवार की सुबह करेंट से झुलस जाने से एक युवक की मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। नेवादा गांव निवासी 35 वर्षीय प्रमोद कुमार यादव उर्फ बबलू पुत्र केदार यादव बुधवार की सुबह घर में बिजली के होल्डर में तार जोड़ रहा था। परिजनों का कहना है कि उसी दौरान वह करेंट से झुलस गया। परिवारीजन उसे आननफानन इलाज के लिए एक अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर जब परिजन को मिली तो पत्नी गुड्डी देवी व पुत्रियों के चीख-पुकार से गांव में कोहराम मचा हुआ है। मृत युवक की चार पुत्रियां हैं। वह घर पर ही रहकर खेती-बारी करता था। शव को पुलिस ने अपने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment