.

.
.

आजमगढ़ : अनुशासनहीनता में प्राथमिक विद्यालय अमौड़ा के प्रधानाध्यापक निलंबित

आजमगढ़ : अध्यापकों में गुटबाजी, भवन निर्माण में मानक की अनदेखी व अनुशासनहीनता में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मुहम्मदपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अमौड़ा के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। इन्हें खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ठेकमां से अटैच करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मार्टीनगंज को जांच अधिकारी नामित किया गया है।आरोप है कि प्रधानाध्यापक सत्यदेव यादव को एकाउंटेंट से बिल वाउचर बनवाकर जमा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन वह कुछ बिल एकाउंटेंट से बनवाएं व अन्य बिल खुद बना डाला। आरोप है कि वह अध्यापकों के साथ गुटबाजी भी करते हैं और शिक्षा से संबंधित कार्यो में रुचि नहीं लेते हैं। इसके अलावा विभाग के नियमों व कानूनों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर कार्य कर रहे थे। इसे गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी मार्टीनगंज को जांच अधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिया है कि प्रधानाध्यापक सत्यदेव यादव के विरुद्ध आरोप पत्र तैयार कर अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करें। आरोपित प्रधानाध्यापक की जांच जांच रिपोर्ट 15 दिन के अंदर उन्हें उपलब्ध कराएं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment