.

.
.

आजमगढ़ : वाराणसी में छात्र की हत्या से तरवां क्षेत्र के जामूडीह गांव में मचा कोहराम

आजमगढ़ : वाराणसी के यूपी कालेज में रविवार की रात को छात्र की हुई हत्या की खबर से तरवां क्षेत्र के जामूडीह गांव में कोहराम मच गया । बताया जा रहा है की हत्या से कुछ ही समय पूर्व मृतक ने अपनी मां से फोन पर बात कर होली पर घर आने को कहा था। सोमवार को दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद वाराणसी से घर पर शव पहुंचने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। तरवां थाना क्षेत्र के जामूडीह गांव के मूल निवासी 20 वर्षीय विवेक सिंह  पुत्र रणधीर उर्फ राणा प्रताप सिंह वाराणसी के यूपी कालेज में बीकाम फाइनल वर्ष का छात्र था। उसकी रविवार की रात को वाराणसी में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की खबर पाकर रात में ही उसके पिता समेत परिवार के अन्य सदस्य वाराणसी रवाना हो गए। परिजन का कहना है कि रात को लगभग सवा नौ बजे विवेक ने फोन कर अपनी मां से बातचीत की थी। तब तक सब कुछ सामान्य था। बेटे से बात करने के बाद उसकी मां पुष्पा  भी आश्वस्त हो गई थी। विवेक दो भाई व एक बहन में मझला था। बड़े भाई 24 वर्षीय अभिषेक सिंह सनी वाराणसी में ही रहकर एयरफोर्स की तैयारी कर रहे हैं। छोटी बहन शिवानी सिंह  बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसके दादा लालजी सिंह सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त जवान हैं। पिता खेती बारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव सोमवार की दोपहर को लगभग ढाई बजे घर पर आया। घर पर शव के आते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन गाजीपुर के जौहदगंज घाट पर ले जाकर उसके शव का दाह संस्कार कर दिए। गांव के लोग भी विवेक की हत्या की खबर से सकते में हैं।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment