आजमगढ़ : शहर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के समीप बुधवार की दोपहर को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति से असलहे की नोक पर दो लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। पीड़ित भूमि की रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्ट्री कार्यालय आया हुआ था। सिधारी पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है। तहबरपुर थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव निवासी श्यामलाल अपने पुत्र विजय प्रताप के साथ जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए बुधवार की सुबह घर से शहर आए थे। उन्होंने कलक्ट्रेट स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा से दो लाख रुपये निकाले। रुपये निकालने के बाद पिता पुत्र बाइक पर सवार होकर कलक्ट्रेट से सिधारी मोहल्ला स्थित रजिस्ट्री कार्यालय जा रहे थे , उनकी बाइक में दिक्कत आने पर वह रजिस्ट्री कार्यालय के समीप सड़क के किनारे खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे। उनका कहना है कि उसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो युवक आए। उनमें से एक युवक ने तमंचा से भयभीत कर श्यामलाल के हाथ से रुपये से भरा थैला छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। सिधारी थाना के समीप हुई लूट की खबर पाकर मौके पर सीओ सिटी इलामारन जी व सिधारी थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment