.

.
.

सिधारी : बंद कमरे में मिला रेस्टोरेंट कर्मी का शव,पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मोहल्ले में कमरा ले कर रह रहे एक रेस्टारेंट कर्मी की लाश संदिग्ध हालत में सोमवार की दोपहर को कमरे से पुलिस ने बरामद किया। प्राथमिक अनुमान के अनुसार मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। मृत युवक इलाहाबाद जिले के आंवला निवासी 30 वर्षीय हबीबुद्दीन पुत्र असगर शहर के नरौली तिराहा पर स्थित एक रेस्टोंरेंट में पिछले चार साल से नौकरी करता था। वह नरौली के निकट ही मकान में किराये का कमरा लेकर रहता था। मकान मालिक का कहना है कि रविवार की रात को लगभग ग्यारह बजे रेस्टोंरेंट से भोजन कर आया और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर सो गया। उसे सोमवार की दोपहर दो बजे ड्यूटी पर जाना था। ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो होटल के कर्मियों ने फोन करना शुरू कर दिया। मोबाइल पर लगातार घंटी बजने पर मकान में ही रह रहा एक बालक ने अन्य लोगों को बताया। पास पड़ोस के लोगों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर सीओ सिटी इला मारन जी के साथ सिधारी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वह अंदर मृत अवस्था में पड़ा मिला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। लोगों ने संदेह जताया कि उसने आत्महत्या कर ली है। किसी नतीजे पर पंहुचने से पहले सिधारी पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment