.

.
.

आजमगढ़ : उप श्रमायुक्त कार्यालय में कैम्प लगा असंगठित क्षेत्र के श्रमिको का पंजीकरण कराया गया

प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन पेंशन योजना के अन्तर्गत शुरू हुआ पंजीकरण  

पेंशन के लिए श्रमिकों को प्रतिमाह 55 रू0 प्रतिमाह से अधिकतम रू0 200 प्रतिमाह 60 वर्ष उम्र तक जमा करना होगा

आजमगढ़ 24 फरवरी 2019 -- उप श्रमायुक्त रोशन लाल ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों का पंजीकरण प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन पेंशन योजना के अन्तर्गत कराया जाएगा । उन्होने बताया कि उप श्रमायुक्त कार्यालय राहुल नगर मड़या आजमगढ़ में कैम्प लगाकर आंगनबाडी कार्यकत्री, आंगनबाडी सहायिका एवं आशाओं का उक्त योजना के अन्तर्गत कुल 75 असंगठित क्षेत्र के श्रमिको का पंजीकरण कराया गया। ंविभिन्न सी0एस0सी0 केन्द्र शाहगढ ,बैठौली, सठियांव, रानीपुर, कलेक्ट्री कचहरी चैराहा एवं बिलरियागंज के माध्यम सेें आनलाईन पंजीकरण कराया गया।   उन्होने बताया कि योजना के अन्तर्गत श्रमिकों को प्रतिमाह कम से कम 55 रू0 प्रतिमाह तथा अधिकतम रू0 200 प्रतिमाह 60 वर्ष उम्र तक जमा करना होगा। पेंशन रूप में 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरान्त कम से कम रू0 3000/-तीन हजार प्रतिमाह का लाभ प्राप्त करें। पंजीकरण की पात्रता के संबंध में बताया गया कि असगठित क्षेत्र के श्रमिक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिये।ं पंजीकरण हेतु आवश्यक अभिलेख आधारकार्ड, बैक पासबुक एवं निर्धारित शुल्क जमाकर किसी भी जन सेवाकेन्द्र्र पर अपना पंजीकरण करा सकतें है। अधिक जानकारी के लिए उप श्रमायुक्त कार्यालय राहुल नगर मड़या आजमगढ में सम्पर्क किया जा सकता है।
उप श्रमायुक्त द्वारा सभी असंगठित श्रमिकों से अपील किया गया कि अधिक से उक्त योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करा कर इस योजना का लाभ उठाये। इस अवसर पर प्रभारी सीएमओ वी0के0 अग्रवाल, श्री के0के0सिंह, डी0पी0आर0ओ0 एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परवेज अख्तर, जयशंकर प्रसाद, मान सिंह, शशिकान्त पाण्डेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण एवं सुरेशचन्द व0स0, ओमप्रकाश व0स0, संदीप विश्वकर्मा स0ले0, अनुभव तिवारी स0ले0, सूरजवर्मा क0आ0 उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment