जो आवश्यक कार्य होता है उसे प्राथमिकता से किया जाता है, गरीबों की मदद करने में काफी सुकून मिलता है -शाह आलम गुड्डू जमाली, विधायक
आजमगढ़: मुबारकपर विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने गुरुवार को क्षेत्र में लगभग एक करोड़ के मूल्य के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जहानागंज विकास खण्ड के धरमपुर गाव मे सीसी रोड़ का भी लोकार्पण बसपा के मुबारकपुर विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने आज सुबह किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे पूरे विधान सभा क्षेत्र मे जो भी आवश्यक कार्य होता है उसे प्राथमिकता से किया जाता है,साथ ही अक्सर हम अपनी निधि से गरीब व मजलूम लोगो की मदद करते है तो हमें काफी सुकून मिलता है कि अल्लाह ने मुझे इस लायक बनाया मै उनका शुक्रगुजार हूँ । उन्होंने आगे कहा की मई आज जहानागंज और सठियाव ब्लाक मे करीब एक करोड़ लागत के कार्य पूरा होने पर उसका उद्घाटन कर रहा हू। उन्होंने पहला शिलान्यास धरमपुर मे सी सी रोड़ का किया जो करीब पन्द्रह लाख से बनी है। इसके अलावा मिर्जापुर शाहपुर मे सात लाख का सी सी रोड,सेमरौल मे पाच लाख का सी सी रोड़,इदिलपुर मे सोलिंग,टिसौरा मे पुलिया,खिजमितियापुर मे पुलिया,कस्बा जहानागंज के सकुराबाद मे बारह लाख का नाला,सठियाव मे इण्टरलाकिंक का दस लाख के काम का शिलान्यास किया। इस मौके पर डा उस्मानगनी, अबदुल्लाह, शास्त्री जी, श्रीराम, श्यामदेव, संजय बोहना,बेचू चौहान, बालरूप सरोज, निठुरी दादा, रामलक्ष्न मानव, फूलचन्द,शिवचन्द गौतम,आदि लोग भी विधायक के साथ उपस्थित थे। इन लोगों ने कहा की यह सब कार्य विकास का उदाहरण है कि विधायक जी क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा समर्पित रहते है।
Blogger Comment
Facebook Comment