4 करोड़ 99 लाख 94 हजार से बने विश्राम गृह में 04 सुइट , मीटिंग हाॅल, कांफ्रेंस रूम, 04 हाॅल आदि है
आजमगढ़ 28 फरवरी-- मंत्री वन एव वन्य जन्तु उ0प्र0 सरकार दारा सिंह चैहान व बीजेपी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह द्वारा सेहदा में ‘‘सारस’’ वन विश्राम गृह (सेहदा) का मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर वन मंत्री ने बताया कि यह विश्राम गृह जनपद का बहुत ही सुन्दर विश्राम गृह है। इसका शिलान्यास 28 अप्रैल 2016 को किया गया था, वन विश्राम गृह की लागत 4 करोड़ 99 लाख 94 हजार रू0 हैं। इस विश्राम गृह में 04 सुइट , मीटिंग हाॅल, कांफ्रेंस रूम, 04 हाॅल आदि है।इस दौरान मंत्री ने विश्राम गृह का निरीक्षण भी किया । सारस वन 52 बीघे के क्षेत्र में फैला है, इसमें एक सारस पार्क भी बनाया जायेगा। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है, अपने जनपद का लक्ष्य पूरा करने के लिए जनपद के प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ लगाना आवश्यक है। उन्होने पौधे के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पौधे से जल स्तर बना रहता है। इसी के साथ ही साथ हमें शुद्ध आक्सीजन भी मिलता है, यदि हम लोग पेड़ नही लगायेंगे तो आने वाले समय में आक्सीजन का बैग साथ लेकर चलना पड़ेगा। उन्होने कहा कि हम पेड़ ही नही लगायेंगे बल्कि उस लगाये गये पेड़ों का संरक्षण भी करेंगे। उन्होने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगायें, जिससे पर्यावरण के साथ-साथ जल का स्तर भी बना रहे। उन्होने कहा कि इस बार किसानों को पौधों को खरीदना नही पड़ेगा बल्कि वन विभाग से स्वयं निःशुल्क प्राप्त होगा। इसी के साथ ही साथ सांसद लालगंज श्रीमती नीलम सोनकर तथा बीजेपी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किया गया। विभाष रंजन (आईएफएस) अपर प्रशासन मुख्य वन संरक्षक पूर्वी जोन गोरखपुर ने कहा कि प्रदेश में 2.5 करोड़ किसान हैं, जो सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का किसी न किसी रूप में अनुदान प्राप्त कर रहे हैं, यदि प्रत्येक किसान 10-10 पेड़ लगाये तो प्रदेश के 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है। उन्होने कहा कि ‘‘अगर जीना है तो सांस लेना है, और सांस लेना है तो पौधा लगाना है’’, इसलिए पौधे लगायें। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति तक शुद्ध हवा कैसे पहुंचे, इसके लिए हम लोगों को मिलकर पौधारोपण करना होगा, आज पानी का जल स्तर नीचे जा रहा है, इसलिए अधिक से अधिक वृक्ष लगायें। इस अवसर पर महुआ चैनल स्टार प्लस के संजय श्रीवास्तव तथा सुर संग्राम उमेंश सिंह राठौर द्वारा वन्दना गीत प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन अन्तर्राष्ट्रीय भोजपूरी संगम के संयोजक अरविन्द चित्रांश द्वारा किया गया। इसी के साथ ही अमर बहादुर (आईएफएस) मुख्य वन संरक्षक द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर कोआपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन विजय प्रकाश सिंह, राष्ट्रीय कवियित्री/साहित्यकार प्रतिभा सिंह, सुधीर कुमार प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग आजमगढ़, वन संरक्षक बस्ती एसएन मिश्रा, डीएफओ मऊ संजय विश्वाल, डीएफओ बलिया श्रद्धा यादव, जिला उद्यान अधिकारी बालकृष्ण वर्मा, राधेश्याम मिश्रा रेंजर, एसडीओ हरिशंकर शुक्ल आदि अधिक संख्या में आमजनमानस उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment