.

.
.

महराजगंज : लापता हुई युवती की हत्या कर फेंकी हुई लाश गन्ने के खेत से बरामद

शिनाख्त के बाद अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार 

महराजगंज :आजमगढ़ : अतरौलिया क्षेत्र से पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से लापता हुई युवती की हत्या कर फेंकी हुई लाश रविवार की सुबह महराजगंज क्षेत्र के शिवपुर गांव स्थित गन्ने के खेत से पुलिस ने बरामद किया। बताया जा रहा है की युवती का चेहरा व शरीर तेजाब से झुलसा हुआ था और उसके हाथ की कलाई की नस भी कटी हुई है।वहीँ ग्रामीणों ने युवती हत्या कर शव को खेत में फेक दिए जाने की आशंका जताई है ।जानकारी के अनुसार अतरौलिया क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी 20 वर्षीय वंदना प्रजापति पुत्री कांता प्रजापति कोयलसा स्थित एक कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। उसकी शादी अतरौलिया क्षेत्र के पौहारी की सरैया गांव निवासी रामपाल प्रजापति के पुत्र के साथ एक मई को तय थी। परिजन का कहना है कि वह 15 फरवरी की सुबह घर से कालेज जाने के लिए निकली थी और तभी से लापता हो गई थी। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने शिवपुर गांव स्थित गन्ने की खेत में युवती का शव पड़ा देख सन्न रह गए। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एसपी ग्रामीण एनपी ¨सह, महराजगंज थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के दौरान कुछ दूर पर एक पर्स व उसमें रखा आधार कार्ड मिला। उसके आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया। परिवार के लोग मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की। एसपी ने कहा कि युवती का तेजाब से चेहरा व शरीर झुलसा हुआ था। इससे उसकी हत्या किए जाने एवं पहचान छुपाने की संभावना लग रही है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment