.

.
.

आजमगढ़ : आज़ाद भगत सिंह युवा वाहिनी ने 1001 दीप प्रज्वलित कर मनाई चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि


समाज को पुनः उन वीर पुरुषो को याद कर उनकी जीवनी को दोहराने की आवश्यकता है-अवनीश पाण्डेय

आजमगढ़ : देश को नया आयाम देने वाले वाले महानायक, गुलामी से आज़ादी की ओर नया युग प्रदान करने में अपने प्राणों की बलि देने वाले वीर योद्धा चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को हर्रा की चूँगी स्थित आज़ाद जी के प्रतिमा के ऊपर पुष्पांजलि अर्पित कर 1001 दीप जलाकर समाज को ऊर्जावान बनाने का संदेश संगठन ने लोगो दिया और युवाओं को क्रांतिकारी विचार धारा को नई ऊर्जा देने का प्रयास किया। तिरंगा लहराकर देश हित में नारे लगाये गए, फ़ूल माला के साथ लोगो की श्रद्धा भी खूब दिखी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भी मौके पर पंहुचे और  अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को नमन किया। आज़ाद भगत सिंह युवा वाहिनी के अध्यक्ष अवनीश पाण्डेय ने कहा कि समाज को पुनः उन वीर पुरुषो को याद कर उनकी जीवनी को दोहराने की आवश्यकता है, और समाज में गलत का विरोध आज़ाद जी के विचारों की भांति डटकर करने की जरूरत है। संरक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद और उनके साथियों ने नए युग के निर्माण में और गुलामी से आज़ादी दिलाने में अपने प्राणों की आहुति हँसते हँसते देने वाले नायकों को हमें याद करने में कसर नहीं छोड़नी चाहिए, अभिभावक संघ के गोविन्द दुबे ने कहा समस्त देशवासियो को एक सूत्र में बधकर क्रांतिकारी विचारधारा को नई गति देने में आगे बढ़कर सबको अपना अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। मुन्ना सिंह समेदा ने कहा ऐसे कार्यो में सबको आगे बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, मुख्य रूप से अरुण पाठक, आज़ाद सिंह, ओमकार सिंह, अश्वनी मिश्रा, राजू पाठक, टीट्टू, अप्पू, सौरभ, अलोक, मिलन, रानू सिंह समेत काफी लोग उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment