बरदह : आजमगढ़ : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत प्राप्त कर भाजपा फिर केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी। देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में होगी। हमारी सरकार हर वर्ग के हित की गारंटी ले चुकी है। जनकल्याणकारी योजना के तहत भारत के प्रत्येक घर में बिजली की रोशनी पहुंची है, जहां कभी बिजली नहीं थी। लोग अंधेरे में रहते थे। इतना ही नहीं गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना से आच्छादित कर निशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया। किसानों के लिए तमाम योजनाएं सरकार दे रही है, जिसका उन्हें लाभ मिल रहा है। खेती के लिए जनपद में करीब 80 हजार किसानों के खाते में यह पैसा आ चुका है, अभी और आने वाला है। उक्त बातें प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने सोमवार को जिवली गांव में भाजपा गोरखपुर प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद राय के आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने आगे कहा कि मातृ वंदना योजना के तहत हर गर्भवती महिला को पैसा दिया जा रहा हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक दस करोड़ का लाभ दिया जा चुका है जो बड़ी बीमारियों से पीड़ित थे। इनके पास दवाई इलाज के लिए पैसा नहीं था। उन लोगों का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत निश्शुल्क कराया जा रहा है। उन्होंने दावा किया की आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करेगी और नरेंद्र मोदी दुबारा भारी जन समर्थ से प्रधानमंत्री बनेंगे। इस अवसर पर एसडीएम मार्टीनगंज, डीसीएफ चेयरमैन चंदेसर राय, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पप्पू, मंडल अध्यक्ष प्रमोद राय, ब्रजेश राय, विजयशंकर तिवारी, रविकांत राय, चंद्रभूषण मिश्रा,धीरेन्द्र उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment