.

.
.

आजमगढ़ : वीर योद्धा विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी के लिए अभिभावक महासंघ ने हवन किया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाक सेना के भी स्वाहा होने की कामना की गई 

आजमगढ़ : वर्तमान में भारत व पाकिस्तान में युद्ध के हालात को देखते हुए और पकिस्तान की हिरासत में फंसे वीर योद्धा विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी के लिए उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ ने एक हवन कार्यक्रम का आयोजन किया। यज्ञ में ईश्वर से विंग कमांडर अभिनन्दन की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना की गई। यज्ञ के बाद आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाक सेना के भी स्वाहा होने की कामना की और ईश्वर से प्रार्थना की इन सब का नामोनिशान इस धरा से समाप्त हो जाए। इस अवसर पर अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष युधिस्ठिर दुबे, महासचिव गोविंद दुबे, चंदन सिंह, राकेश मौर्य, भानु प्रताप सिंह ,पीयूष सिंह ,अभिषेक उपाध्याय निक्की, दुर्गेश यादव, बजरंग सिंह, मनिंदर सिंह, मनीष तिवारी, शरद चंद शर्मा, आकाश मिश्रा, विवेक कुमार पांडे ,सतीश पाठक, नवीन अग्निहोत्री आदि ने भी स्वाहा बोलते हुए आहुति दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment