आज़मगढ़ 31 जनवरी -- मण्डलायुक्त कार्यालय के वाहन चालक नारायण मालवीय को उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर वृहस्पतिवार को प्रशासनिक अधिकारी दीपचन्द की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह के दौरान भावभीनी विदाई दी गयी। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रशासनिक अधिकारी दीपचन्द ने कहा कि श्री मालवीय अपने दायित्वों के प्रति सदैव सजग एवं तत्पर रहा करते थे। उन्होंने बताया कि यह आर्मी सप्लाई कोर से 31 मार्च 1996 को सेवानिवृत्त होकर इस कार्यालय में 22 फरवरी 1997 को वाहन चालक के रूप में तैनात हुए, तबसे लगातार इस कार्यालय में अपनी सेवायें देते रहे तथा अपनी सक्रियता, तत्परता और समयवद्धता के कारण सभी अधिकारियों के प्रिय रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि शासकीय सेवा में आने के बाद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी अधिवर्षता पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बेदाग शासकीय सेवा पूर्ण करने का सौभाग्य कम कर्मचारियों को प्राप्त होता है, परन्तु सेवानिवृत्त वाहन चालक श्री मालवीय ने जिस शानदार ढंग से बेदाग सेवायें पूर्ण की हैं यह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। विदाई समारोह के दौरान प्रशासनिक अधिकारी दीपचन्द, नाज़िर आरएन सिंह, आरआरके विजय प्रकाश सिंह, विशेष आमन्त्री इसरार अहमद, शमीम अहमद आदि ने श्री मालवीय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें रामचरित्र मानस, अंगवस्त्र, मेमेन्टों आदि उपहार स्वरूप भंेट किया। इस अवसर पर कार्यलय के अन्य कर्मचारियों राजस्व सहायक शहाब अहमद, प्रधान सहायक राम अवध, अनिल मौर्य, कोमल मौर्य, सन्तोष यादव आदि ने माल्यार्पण कर सेवानिवृत्त वाहन चालक को विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन शहाब अहमद खाॅं ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment