आजमगढ़ : मुबारकपुर थाने के सोनवारा गांव में मंगलवार को सुबह लगभग आठ बजे पेड़ काटते समय गिरी डाल से दब कर डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौके पर मौत हो गई। मौत होते ही पेड़ काटने वाले भाग निकले। इधर बच्चे की मौत होते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ अनिच्छित हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। महराजगंज थाने के कुढ़ही गांव निवासी जगदीश निषाद का डेढ़ वर्षीय पुत्र आकाश अपनी मां के साथ मुबारकपुर थाने के सोनवारा गांव निवासी नाना चुन्नू निषाद के घर आया था। मंगलवार को सुबह घर के बगल में खेल रहा था। वहीं पर दो व्यक्ति शीशम का पेड़ काट रहे थे। लगभग आठ बजे पेड़ की डाल कर कट कर नीचे गिर गई और दब कर बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत होते देख परिजन दौड़ पड़े। बेटे की मौत से मां दहाड़े मार कर रो पड़ी। चीख-पुकार सुन ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गया। इस बीच मौका पाते ही पेड़ काट रहे दोनों व्यक्ति मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहंुची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुबारकपुर थानाध्यक्ष मंजय सिंह ने बताया कि मृत बच्चे के नाना की तहरीर पर सोनवारा गांव निवासी बरखू और इरकान के खिलाफ अनिच्छित हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment