आजमगढ़!- सुखदेख पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ के कुश्ती हाल में आज दिनांक 30.12.2018 को जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राधा मोहन गोयल की अध्यक्षता में कुश्ती संघ की आम सभा का आयोजन किया गया था जिसमें सर्वसम्मति के द्वारा कुश्ती संघ के पदाधिकारियों को निर्वाचित किया गया। सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव को अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के पद पर आनन्द देव उपाध्याय, अमेरिका पहलवान, सतीश जालान, बुझारत यादव, चन्द्रिका यादव नेता, अवधराज यादव, ईश्वरचन्द्र यादव आदि लोगो को सर्वसम्मति के द्वारा चुना गया। इसी क्रम में प्रवीण कुमार यादव को जिला कुश्ती संघ का सचिव एवं अवधेश यादव को महिला कुश्ती सचिव बनाया गया। संयुक्त सचिव के पद पर सत्यवान यादव, रामअवध यादव और श्याम सुन्दर गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष युगान्त उपाध्याय को बनाया। राजेन्द्र सादव, अखिलेश यादव, विकास विश्वकर्मा पत्रकार को प्रचार सचिव, सुनील कुमार यादव आय व्यय निरीक्षक, जवाहर यादव और जगदीश पहलवान को तकनीकी सलाहकार बनाया गया। साथ ही कार्यकारणी सदस्यों में प्रभुदेव उपाध्याय, राधामोहन गोयल, ज्ञानशंकर पहलवान, लालचन्द्र पहलवान, डा0 लालचन्द्र यादव, रामफेर यादव एवं मोती यादव को बनाया गया। इस अवसर पर निर्वाचित अध्यक्ष जनपद ने समस्त अखाड़ों के उस्तादों एवं पूर्व पहलवानों को सम्मानित किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment