आज़मगढ़ 1 दिसम्बर -- मण्डलायुक्त जगत राज ने कहा है कि धान क्रय अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है तथा मा0मुख्यमन्त्री जी एवं मुख्य सचिव के स्तर से इसकी लगातार समीक्षा भी हो रही है, इसलिए सभी प्रभारी अधिकारी एवं क्रय एजेन्सियाॅं इसके प्रति पूरी तरह संवेदनशील रहें तथा सुनिश्चित करें कि किसानों को अपनी उपज का सही मूल्य प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी क्रय एजेन्सियों को भी आगाह किया कि यदि किसी भी क्रय केन्द्र पर कोई गड़बड़ी या अनियमितता पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए सख्त कार्यवाही की जायेगी। मण्डलायुक्त ने शनिवार को अपने कैम्प कार्यालय पर धान खरीद में हुई अद्यतन प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सभी क्रय एजेन्सियों से अब तक हुई खरीद, किसानों का भुगतान के साथ ही धनराशि, क्रय से सम्बन्धित उपकरणों, कर्मचारियों आदि की उपलब्धता की भी जानकारी ली, परन्तु जनपद मऊ एवं बलिया से कर्मचारी कल्याण निगम के अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी जाहित करते हुए सम्बन्धित से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि गत वर्ष सापेक्ष इस वर्ष लाभान्वित होने वाले किसानों की संख्या में कमी नहीं आनी चाहिए। मण्डलायुक्त जगत राज ने मण्डल के तीनांे जनपदों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक हुई खरीद का जायजा लेते हुए पाया कि जनपद आज़मगढ़ में निर्धारित लक्ष्य 62300 एमटी के सापेक्ष अब तक 4204.70एमटी, मऊ में 71000 के सापेक्ष 4592.64 एमटी एवं बलिया में 172200 एमटी के सापेक्ष 4985.44एमटी की खरीद हुई है, जबकि गत वर्ष मंे इस अवधि में आज़मगढ़ में लगभग 6000एमटी, मऊ में 7500एमटी एवं बलिया में 12682एमटी धान की खरीद हुई थी। उन्होंने गत वर्ष के सापेक्ष अब तक हुई कम खरीद पर असन्तोष व्यक्त करते हुए गैप को पूरा करने हेतु पूरी निष्ठा और लगन से खरीद करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार गत वर्ष के सापेक्ष वर्तमान मंे इस अवधि में कम किसानों को लाभान्वित किया गया है। इस पर उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों को लभान्वित किये जाने में भी कोई कमी नहीं आनी चाहिए। मण्डलायुक्त ने जनपद बलिया में धान खरीद का लक्ष्य अधिक होने तथा वर्तमान में खरीद बहुत कम मिलने पर सभी संभागीय खाद्य नियंत्रक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बलिया में खरीद पर विशेष फोकस किया जाय तथा वहाॅ का निरन्तर भ्रमण कर स्थिति में तत्काल सुधार लाया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन एजेन्सियों के पास धनराशि है अथवा कम है वे तत्काल धनराशि की मांग कर लें, किसी भी दशा में धनाभाव के कारण खरीद प्रभावित नहीं होनी चाहिए। बैठक में संभागीय खाद्य नियंत्रक राजेश कुमार ने बताया कि मण्डल के तीनों जनपदों में धान खरीद हेतु कुल छः एजेन्सियाॅं खाद्य विभाग, पीसीएफ, यूपी एग्रो, कर्मचारी कल्याण निगम, एनसीसीएफ एवं एफसीआई नामित हैं जिसमें आज़मगढ़ में खाद्य विभाग के 20, पीसीएफ 30, यूपी एग्रो व कर्मचारी कल्याण निगम के 3-3 एवं एफसीआई के 2 केन्द्र, जनपद मऊ में खाद्य विभाग के 19, पीसीएफ 35, यूपी एग्रो के 1, कर्मचारी कल्याण निगम के 2 एवं एफसीआई का 1 केन्द्र तथा जनपद बलिया में खाद्य विभाग के 29, पीसीएफ 16, यूपी एग्रो के 5, कर्मचारी कल्याण निगम के 14, एनसीसीएफ के 2 एवं एफसीआई के 1 केन्द्र स्थापित हैं। इस प्रकार मण्डल में कुल 183 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं जिसमें आज़मगढ़ एवं मऊ के 58-58 एवं बलिया के 67 क्रय केन्द्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों पर धान की खरीद जारी है तथा 28 फरवरी तक मण्डल में कुल 305500 एमटी धान क्रय किया जाना लक्षित है। इस अवसर पर संभागीय खाद्य विपण अधिकारी आरबी प्रसाद, उप निदेशक मण्डी परिषद अमिताभ, आज़मगढ़, मऊ एवं बलिया के डिप्टी आरएमओ क्रमशः राजू पटेल, दिनेश कुमार तिवारी एवं नरेन्द्र तिवारी, क्षेत्रीय प्रबन्धक पीसीएफ बृजेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपी एग्रो लक्ष्मण राम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment