.

.
.

शिब्ली कालेज: प्रवेश पत्र शुल्क को लेकर छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला,शुल्क वापसी की मांग

इस तरह का मनमाना और अनुचित कार्य निर्धन छात्रों के साथ अन्याय है -अबू हाशिम,छात्र नेता 

आजमगढ़: पूर्वांचल विश्विद्यालय पर मनमाने ढंग से प्रवेश शुल्क लगाने को लेकर गुरूवार को शिब्ली कालेज के छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंक विरोध जताया। छात्रों ने बताया कि परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों तथा छात्राआें से प्रवेश पात्र शुल्क लिया जा रहा है। बताया की पहले इसी मद में 200 रुपये मांगे जा रहे थे लेकिन विरोध के बाद आश्वासन दिया गया था फिर भी अब प्रवेश पत्र के नाम पर 150 रूपये लिया जा रहा है जो की कहीं से उचित नहीं है । जिससें अक्रोशित होकर शिब्ली कालेज के छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंका और यह कहा कि छात्रों से लिए प्रवेश पत्र शुल्क के नाम पर ली गई रशि को वापस किया जाय नही तो हम बड़ा आंदोलन के बाध्य होगें। छात्र नेता अबु हासिम ने कहा कि यह मनमानी नही चलेगी अगर ऐसा हुआ तो हम सभी छात्र एक साथ परीक्षा में नही बैंठेगे।यह कार्य सीधे गरीब छात्रोंं के साथ उ खेलना है। इस दौरान जयहिन्द ,मो.हामिद,काशिफ ,साहिद,जमशेद खान,अबू हातिम,योगेश चौहान,आफताब,अबू बकर,जिसान,मुकेश,शारिख,राजगुरू सहित अनेक छात्र उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment