यात्रियों ने इन अवैध कब्ज़ा धारकों की गैर कानूनी हरकतों की ट्विटर पर की थी शिकायत
सरायमीर/आजमगढ़: जनपद के सरायमीर रेलवे स्टेशन की जमीन पर अवैध रूप से झुग्गी,झोपडी डालकर रहने वाले लोगों और डेरा डाल कर अवैध रुप से शराब व मादक पदार्थों को बेचने वालो को बुधवार को आजमगढ़ आरपीएफ प्रभारी मिर्जा राशिद बेग ने अपने आधा दर्जन सहयोगियों के साथ पहुंच कर हटाया । इस दौरान फाॅर्स ने राजू पुत्र पप्पू सरायमीर और विशाल पुत्र सोलंकी निवासी पटना बिहार को गिरफतार किया । रेलवे एक्ट के तहत दोनो का चालान किया गया। यह अभियान लगभग तीन घंटे से ज्यादा समय तक चला और पूरी टीम ने अपने हाथो से डेरो को हटाया। आरपीएफ प्रभारी मिर्जा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के बगल मे झोपड़ी डालकर डेरा जमाये यह लोग ट्रेनों से आने जाने वाले यात्रियों के सामानों की चोरी करते थे। जिसकी शिकायत ट्विटर पर जनता द्वारा व सरायमीर स्टेशन मास्टर शकील अहमद के अलावा रेलवे के आला.अफसरो से भी की थी।आज इसी परिपेक्ष मे आकर रेलवे की जमीन पर पचासों की संख्या मे डेरा जमाऐ लोगों के डेरो को हटवाया गया और उनलोगो को सख्त हिदायत दी गई है कि फिर से अतिक्रमण करते पाये गये जो सख्त कार्यवाई की जायेगी। इस अवसर पर आरपीएफ आजमगढ़ के एसआई.राम बृक्ष,कां.राकेश राय,पलटन यादव,सुनीला यादव,बृजेश श्रीवास्तव, राम किशन राय थे।
Blogger Comment
Facebook Comment