आजमगढ़ ;अपराध रोकने हेतु अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत बढ़वार की शाम समय करीब 16.10 बजे खरेवाँ मोड़ पर थानाध्यक्ष सरायमीर मय हमराह के द्वारा चेकिंग की जा रही थी की इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दिया की एक बोलेरो गाडी में सवार कुछ लोग एटीएम बदलकर पैसे निकाल लेने वाले गैंग के हैं। यह गैंग कही फ्राड करने की नियत से जा रहा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक सरायमीर ने अपनी टीम के द्वारा मौके पर पंहुच कर तीन लोगों को बोलेरो गाडी से गिरफ्तार कर लिया । जिनके पास से 10 आदद एटीम कार्ड व एक बोलेरो सफेद रंग जिसका नम्बर यू0पी0 50 ए एक्स 2569 बरामद किया गया । जिसके आधार पर मु0अ0सं0-210/18 धारा 419/420 भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया । पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जनपद आजमगढ़ के साथ-साथ जनपद-जौनपुर में भी एटीएम बदलकर पैसे निकाले हैं । जिसके सम्बन्ध में जाँच किया जा रहा हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अंगद राजभर पुत्र सुबेदार राजभर निवासी देहदुआर पो0 सोहवली थाना बरदह जनपद आजमगढ़ , अमरजीत कुमार राजभर पुत्र साहब लाल राजभर निवासी महुजा निवादा थाना बरदह जनपद आजमगढ़, सतीश राजभर पुत्र उमेश राजभर निवासी बनगाँव थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ के रूप में हुयी है। थाना पुलिस ने जानकारी दी की अंगद राजभर बलात्कार समेत एटीएम से चोरी में जेल जा चुका है वहीँ अमरजीत राजभर दिल्ली में भी एटीएम चोरी में जेल जा चुका है।
Blogger Comment
Facebook Comment