मुहम्मदपुर: आजमगढ़ : कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक मुहम्मदपुर में किसान मेला गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी में कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा के कृषि वैज्ञानिक डॉ अखिलेश यादव ने वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के उपाय बताएं उन्होंने फसलों में अच्छी उत्पादन के साथ साथ अच्छी गुणवत्ता के लिए जैविक खाद कंपोस्ट खाद गोबर की खाद तथा हरी खाद का प्रयोग करें । खाद्य सुरक्षा मिशन के सलाहकार डॉ रामकेवल यादव ने कहा कि किसान कृषि के साथ-साथ पशुपालन कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। विषय वस्तु विशेषज्ञ आरके सिंह ने फसलों की बुवाई सिंचाई व अच्छी पैदावार के बारे में बताया पशु वैज्ञानिक डॉक्टर रसूल मोहम्मद ने विभिन्न नस्लों के पशुओं उनके दुग्ध उत्पादन व गुणवत्ता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं भाजपा नेता विजय मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के बेहतरी के लिए काफी सहूलियत दे रही हैं जिसका उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना इस अवसर पर सहायक कृषि अधिकारी नेसार अहमद का विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से इंचार्ज मुखराम रामप्रीत अरविंद यादव उर्फ पिंटू मुन्ना चौहान प्रधान, सफदर, उमेश विश्वकर्मा, चंद्रबली ,राजेंद्र प्रसाद ,राधेश्याम आदि लोग उपस्थित थे
Blogger Comment
Facebook Comment