.

.
.

सठियांव : जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत अभियान व स्वेटर वितरण समारोह का शुभारम्भ किया

आजमगढ़ 29 नवम्बर 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा सठियांव शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोनपार मे स्वच्छ भारत अभियान एवं स्वेटर वितरण समारोह का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमे सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नही थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना थी, उसे साकार करते हुए हमे स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत की परिकल्पना के लिए आगे आना होगा। इसके लिए हम सभी लोगांे को स्वच्छता मिशन को साकार करने के लिए पूरे मनोयोग से जुट जाना चाहिए, तभी एक स्वच्छ एवं स्वस्थ राष्ट्र की कल्पना को आकार दिया जा सकता।  उन्होने आगे कहा कि इस गांव मे कुल 150 परिवार है, जिसमे केवल 67 परिवारों को ही शौचालय मिला है, बाकी बचे परिवारों को शौचालय के लिए ग्राम प्रधान को आधार कार्ड व फोटो उपलब्ध कराकर शौचालय हेतू धन की स्वीकृति करा लें। अन्यथा कि स्थिति मे खुले मे शौच करते पाया गया तो उसके दण्ड का प्राविधान सुनिश्चित है।
उन्होने प्राथमिक विद्यालय सोनपार मे बिजली मुहैया कराने के लिए सोलर पैनल लगवाने के लिए कहा तथा कायाकल्प योजना के अन्तर्गत शौचालय निर्माण, मरम्मत, बाऊण्ड्रीवाल की व्यवस्था के लिए ग्राम प्रधान को अधिकृत किया गया है। इसके लिए पंचायत राज, राज्यवित्त एव चैदहवें वित्त आयोग से धन की व्यवस्था की जायेगी।
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्ड़ेय ने विद्यालय के छात्र/छात्राओं को स्वेटर वितरित किया। इस दौरान शिक्षा संवर्धन परीक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। डा0 चन्द्रशेखर ओझा द्वारा सभी लोगों को आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय परिसर में आम के पौधे का पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह, ग्राम प्रधान श्याम अवध मौर्य, पूर्वांच्चल विकास आन्दोलन के संयोजक प्रवीण सिंह, आशुतोष पाण्डेय, अरविन्द सिंह, शशि सिंह, अक्षा प्रसाद पाण्डेय, राजेश यादव, प्रीति, मु0 अन्सार, चन्द्रशेखर सिंह, लालसा गिरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment