पूरे जिले में होती थी सप्लाई, गोदाम सहित सारा माल सीज
आजमगढ़: पालीथीन प्रतिबंध को लेकर शासन ने सख्त निर्देश दे रखा है, उसके बाद भी जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारी व दुकानदार पालीथीन का उपयोग कर रहे है। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम सदर अरूण कुमार सिंह व सीओं सिटी अजय कुमार यादव ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान दुकानों से मिली पॉलिथीन आदि को जब्त किया जा रहा था। इसी दौरान सूचना मिलने पर एसडीएम सदर ने शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मस्थान स्थित रिहायशी इलाके में मनीष बरनवाल के गोदाम पर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान प्रशासन ने भारी मात्रा में लाखोंं की कीमत की प्रतिबंधित प्लास्टिक और थर्माकोल से निर्मित प्लेट,गिलास व अन्य सामग्री से गोदाम भरा हुआ पाया। जिस पर एसडीएम सदर ने गोदाम को सीज करते हुए नपा प्रशासन को रिपोर्ट देने के लिए कहा। स्थानीय लोगो ने बताया कि पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर रिहायशी इलाके में एक भव्य इमारत में यह गोदाम बना था। इधर एसडीएम व सीओ के दल की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। छापेमारी में एक कुंतल से अधिक बैन वस्तुएं बरामद हुई ,प्रशासन ने गोदाम को सीज कर दिया। सूत्रों के अनुसार इस गोदाम से पूरे जनपद में पॉलिथीन की सप्लाई होती थी। जबकि लोगो का कहना था कि स्थानीय पुलिस बेखबर थी जब की कुछ दूरी पर है पुलिस ब्रह्मस्थान पुलिस चौकी भी है । प्राथमिक आकलन के बाद बरामद माल लगभग दो कुंटल बताया जा रहा है और उसकी कीमत भी लाखों की बताई जा रही है। छापेमारी देर शाम तक चलती रही। वही अभी भी कुछ ऐसे बड़े दुकानदार व व्यापारी है जो कि ऐसी प्रतिबंधित सामग्री को दबा कर रखे है। इस सबंध में सीआें सिटी अजय कुमार यादव ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा छापेमारी का कार्य शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment