आजमगढ़: तरवां थाना क्षेत्र के अवनी गांव में भूमि विवाद को लेकर रविवार की देर रात एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के उपर असलहे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की जहां मौत हो गयी वही उसकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिनका उपचार वाराणासी में चल रहा है। इस मामले में सोमवार को मौके पर पंहुचे पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि ने शिथिलता बरतने के आरोप में दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट पंजीकृत कर लिया है।तरवां थाना क्षेत्र के अवनी गांव में एक जमीन को लेकर अत्रेय सिंह और राजेश सिंह के बीच पुरानी अदावत थी। मामला कोर्ट में चल रहा था। कुछ दिन पहले कोर्ट से अत्रेय सिंह के पक्ष में फैसला आया। इसके बाद अत्रेय सिंह रविवार को उस जमीन पर दीवार का निर्माण कराने लगे। इससे नाराज दूसरे पक्ष के राजेश सिंह ने विरोध करना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ा तो अत्रेय सिंह ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुची और अत्रेय सिंह उनके भाई मत्रेय सिंह और राजेश सिंह के भाई को हिरासत में ले लिया। तनाव को देखते हुए दीवार निर्माण कार्य को बंद कराकर मौके पर पुलिस फोर्स की तैनात कर दी गई। उस समय मामला शांत हो गया लेकिन रात करीब 11 बजे मौके पर तैनात सिपाही चले गये। इसी दौरान राजेश सिंह आधा दर्जन लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और बनी हुई दीवार को गिराने लगे। जिसका अत्रेय सिंह और उनके परिजनो विरोध किया तो राजेश सिंह पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। देर रात में फायरिंग से पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुचे तब तक सभी आरोपी मौके से फरार हो गये थे। इस फारिंग में अत्रेय सिंह 44 वर्ष पुत्र हंसराज सिंह, उनकी पत्नी अनीता 40 वर्ष और बेटी शिखा सिंह 17 वर्ष गंभीर रूप घायल हो गयी। स्थानीयों की मदद से उन्हे देर रात ट्रामा सेन्टर वाराणसी में भर्ती कराया गया जहां अत्रेय सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गयी। वही उनकी पत्नी और बेटी की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सोमवार की सुबह पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली। इस दौरान तरवां थाने के दारोगा सुरेश चन्द्र और सिपाही अरूण यादव की लापरवाही मिलने पर उन्हें निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने बताया कि घटना दुःखद है। इस मामले में जब रविवार को पुलिस पहुंची थी तो मौके पर स्थिति को गंभीर देख पुलिस बल तैनात कर दिया गया था और काम को बंद करा दिया गया था। देर रात पुलिस के जाने के बाद घटना को अंजाम दिया गया है। प्रथम दृष्टया दारोगा और सिपाही की लापरवाही प्रतीत होने पर उन्हे निलंबित कर दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।
Blogger Comment
Facebook Comment