मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146वी जयंती मुहम्मदपुर ब्लॉक के अम्बरपुर ग्राम में रन फॉर यूनिटी आयोजित कर मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जो ऐतिहासिक कार्य किया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके संघर्षों से हमें प्रेरणा लेना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री ऋषि कांत राय, कार्यकारिणी सदस्य राकेश विश्वकर्मा ,विधानसभा संयोजक जय प्रकाश जयसवाल ,विजय मिश्रा, अरबिंद यादव, अभय नरायन पटेल,ठाकुर प्रसाद रमेश आदि लोग उपस्थित थे।इसी क्रम में भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के तत्वाधन में कोहड़ौरा गांव में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उमेश विश्वकर्मा ने कहा कि जिस प्रकार सरदार बल्लभ भाई पटेल ने रियासतों को जोड़ने का कार्य किया उसी प्रकार हम युवाओं को जिम्मेदारी है कि देश में एकता अखंडता को बनाए रखें। इस अवसर पर मुख्य रूप से मधुबन कुमार, मनोज यादव, संदीप विश्वकर्मा, प्रीतम उपाध्याय, पवन, आकांक्षा मल्होत्रा, रूबी यादव आदि लोग उपस्थित थे। इस दौरान इस दौरान सभी लोगों को सतर्कता दिवस पर भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ ग्रहण भी करवाया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment