.

.
.

भविष्य दीप कला केंद्र::डांस यूपी डांस, सिंग यूपी सिंग के अंतर्गत आडिशन सम्पन्न हुआ


आजमगढ़: भविष्य दीप कला केंद्र की ओर से नगर के हरवंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में डांस यूपी डांस सिंग यूपी सिंग के अंतर्गत भव्य आडिशन सम्पन्न हुआ। आडिशन की शुरूआत स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र यादव व रंगकर्मी, अभिनेता संतोष श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद रविन्द्र मिश्रा ने ज्योति कलश छलके पूरे वातावरण को संगीत मय बना दिया। आडिशन के आयोजक शरद गुप्ता ने बताया कि 12 विद्यालयों के कुल 240 बच्चों ने प्रतिभाग कर अपना आडिशन दिया। जिसमें गायन ए ग्रुप के लिए 25, बी ग्रुप के लिए 30 व सी ग्रुप के लिए 15 बच्चों का चयन किया गया। इसके अलावा डांस ए ग्रुप के लिए 15, बी ग्रुप के लिए 19 व सी ग्रुप के लिए कुल 22 बच्चों का चयन हुआ। आडिशन में सफल बच्चों को आगामी 11 नवम्बर से होने वाले कला उत्सव 2018 डांस यूपी डांस सिंग यूपी सिंग के भव्य मंच पर प्रस्तुति करने का मौका दिया जाएगा।
आडिशन के दौरान सोनू यादव, आशीष पाण्डेय, अमृत भारती, दीक्षा सिंह, साक्षी पाण्डेय, मिनाक्षी श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी मिश्रा, डा. सुमन तिवारी, चादनी आनंद, पल्लवी राव, रितिका राव, दिनेश श्रीवास्तव, हरिओम, सोनू यादव, अनामिका सिंह आदि मौजूद रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment