.

.
.

जागो युवा टीम ने राहुल सांकृत्यायन प्रतिमा व पार्क की सफाई कर फैलाई जागरूकता

आजमगढ़: हर बुधवार गंदगी पर वार कार्यक्रम के तहत जागो युवा संस्था की टीम ने 65वे बुधवार को नेहरू हाल स्थित राहुल सांस्कृत्यायन की प्रतिमा व पार्क की साफ सफाई शोर्य सिंह कौशिक के नेतृत्व में किया।
इस अवसर पर जागों युवा सेवा संस्थान के संयोजक विनीत सिंह रिशु ने कहा कि यह अभियान आज आज़मगढ़ के लिए एक मिसाल बनता चला जा रहा है जहां एक तरफ लोग इस स्वच्छता अभियान से साफ-सफाई के प्रति जागरूक हो रहे है। वही दूसरी अभियान में लोगों का बड़े पैमाने पर सहयोग मिल रहा है। जनपद को स्वच्छ बनाने के लिए हर बुधवार गंदगी पर वार अभियान आगे भी जारी रहेगा। ऋषभ राय एवं अभिषेक कुमार ने कहा कि जो काम नगर पालिका व जिला प्रशासन को करवाना चाहिए उसे जेवाईएसएस टीम पूरा कर रही है। शहर में लगी महापुरूषों की प्रतिमाएं व बने पार्को में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। महापुरुषों के पार्को, प्रतिमाओं को जेवाईएसएस के साथी सजोने में लगे है। हमारा अभियान नपा व जिला प्रशासन को आइना दिखाने का काम करता रहेगा।  इस अवसर पर विनीत सिंह रिशू, आलोक सिंह, सौर्य सिंह कौशिक, ऋषभ राय, अभिषेक कुमार मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment