.

.
.

पुलिस खुद हैरान ! हाई प्रोफाइल इंजीनियर व शिक्षा अनुदेशक थे शातिर लुटेरे ,मुठभेड़ में धरे गए,03 फरार

फायरिंग के बीच थानाध्यक्ष महराजगंज ने साहस दिखा दौड़ा कर पकड़ा
लूट की दर्जन भर घटनाओं का खुलासा तय : तमंचा,चोरी की मोटर साईकिल व नगदी बरामद

आजमगढ़:  हम और आप अक्सर सोचते हैं की इतनी सख्ती और लगातार मुठभेड़ों के बावजूद आये दिन लूट की घटनाएं बढ़ती क्यों जा रही है। हम पुलिस पर प्रश्न उठाते हैं पर बुधवार को जनपद पुलिस को एक बड़ी लेकिन चौकाने वाली कामयाबी हाँथ लगी जब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 02 बदमाशों को दबोचने में सफलता पायी। चौंकाने वाली बात यह निकली की पकडे गए दोनों बदमाश हाई प्रोफाइल बैकग्राउंड के निकले। एक बदमाश जहाँ मदरसे में शिक्षा अनुदेशक बन सरकारी वेतन ले रहा था वहीँ दूसरा बीटेक कर चुका था और उसका परिवार काफी समृद्ध है। अब आप खुद सोचिये जब इस तरह के लोग अपराध करेंगे तो सफेदपोश और सम्मानित इनलोगों तक ध्यान जाने में समय तो लगता ही है। अब जानिये इनके बारे में , पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के गिरफ्तारियों के सम्बन्ध में चलाये जा रहे ताबड़ तोड़ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष महाराजगंज दिनेश कुमार पाठक मय हमराह उ नि.बसन्त लाल यादव आदि मंगलवार को क्षेत्र में सक्रिय थे की मुखबीर से पता चला कि बिलरियागंज की तरफ से 05 बदमाश 02 मोटरसाईकिलों पर सवार होकर महाराजगंज की तरफ आ रहें है। जिनका इरादा क्षेत्र में किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देना है। सूचना पर थानाध्यक्ष महाराजगंज द्वारा तत्काल समय करीब 04.30 बजे रघूपुर के पास सघन चेकिंग की जाने लगी तभी 02 मोटरसाईकिलो पर सवार 05 सदिंग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये। पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा अपने हाथों में लिये असलहों से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी गयी। जिसमें एक गोली थानाध्यक्ष महाराजगंज के कान के करीब से व एक गोली उ0नि0 बसन्त लाल यादव के बालों को छुतीछूती हुई निकल गयी। पुलिस पार्टी ने किसी तरह अपनी जान बचाई और उनका पीछा शुरू किया तो गोली चलाकर भागते समय बदमाशों की एक मोटरसाईकिल फिसलकर गिर गयी। जिससे सवार दो बदमाश भी गिर पड़े। पुलिस पार्टी द्वारा साहस का परिचय देते हुए दोनो बदमाशों को मोटरसाईकिल सहित मौके पर पकड़ लिया गया तथा दुसरी मोटर साईकिल पर सवार तीन बदमाश फायरिंग करते हुए भगने में सफल हो गये। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गये बदमाशों में श्रवण सिंह उर्फ हंटर पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निवासी किशुनपुर कबिरहा थाना जैतपुर जिला अम्बेडकरनगर, अनुराग सिंह उर्फ बिक्की पुत्र सुभाष चन्द्र सिंह निवासी सोहगुपुर थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर के रूप में चिन्हित हुए । दोनो बदमाशों के हाथों एक-एक अदद देशी तमंचा 315 बोर तथा जेब से 01-01 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर तथा चेम्बर से 01-01 अदद खोखा बरामद हुआ। बदमाशों से की गयी पूछताछ में फायरिंग कर भाग गए अन्य बदमाशों के नाम क्रमश हिमांशु उर्फ रोलू पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी सवरिया थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर, बंगाली हरिजन उर्फ गुरू उर्फ संजय उर्फ टिंकु पुत्र सीताराम निवासी बेरमा थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर, अर्जुन पुत्र अज्ञात निवासी अकबरपुर के रूप में प्रकाश में आए। पकड़े गये बदमाशों से गहन पूछताछ में ज्ञात हुआ कि थाना रौनापार क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर के पास बीते 25 अक्टूबर को 01 व्यवसायी को इसी गैंग द्वारा लूट के इरादे से गोली मारी गयी थी। जिसमें अभियुक्त गण हिमांशु,श्रवण एवं अर्जून शामिल थे तथा दिनांक 29.09.18 सांय थाना क्षेत्र अतरौलिया में गैस एजेन्सी मालिक से लूट का प्रयास भी इसी गैंग द्वारा ही किया गया था। उस घटना में अभियुक्त गण श्रवण, हिमांशु व बंगाली शामिल थे। बरामद हुई मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर यह स्वीकारोक्ति सामने आयी कि यह चोरी की गाड़ी है। जिसका उपयोग यह लोग नम्बर प्लेट बदलकर अपराध करने में करते है। उपरोक्त मुठभेड़ एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना महाराजगंज पर मुअसं.220/18 धारा 307 भादवि बनाम 05 नफर, मु0अ0स0 221/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम श्रवण मुअस. 222/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अनुराग तथा मुअसं 223/18 धारा 41/411/420/467/468/471 भादवि विरूद्ध श्रवण एवं अनुराग के पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment