.

.
.

जी0डी0 ग्लोबल स्कूल::धूमधाम से मनाया नवरात्रि व विजयादशमी पर्व,छात्रों ने 'रावण-वध' का मंचन किया


आजमगढ़: मंगलवार को करतालपुर बाईपास स्थित जी0डी0 ग्लोबल स्कूल में विजयादशमी और नवरात्रि का कार्यक्रम बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय के नन्हें-मुन्हें बच्चांे के रंगमचीय अभिनय के साथ हुआ जो आकर्षण का केन्द्र रहा। बच्चों ने राम,लक्ष्मण और सीता के रुप में झांकी प्रस्तुत की। विद्यालय की छात्राओं ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने रंगमंच के माध्यम से ‘रावण-वध‘ के दृश्य का मंचन भी किया। कार्यक्रम के इस रंगारंग प्रस्तुति में शरदीय नवरात्र के प्रतीक सर्वशक्ति को भी स्मरण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर ‘श्रीराम दरबार‘ की आरती भी की गयी। विद्यालय के प्रंबधक श्री गौरव अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विजयादशमी का यह उत्सव हमें अपनी बुराईयों की नाश करने की प्रेरणा देता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने कहा कि हम अपने व्यक्तिगत एवं सामाजिक में मर्यादा, आदर्श, प्रेम और सद्भाव का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर राज्य एवं राष्ट्र के विकास व समृ़िद्ध मंे अपना बहुमूल्य योगदान करते हुए इसे परम वैभव तक ले जाने का प्रयास करना चाहिए। निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और विजयादशमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक, प्राध्यापिका श्रीमती सपना सिंह तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment