आजमगढ़ 15 अक्टूबर 2018-- वी0के0 सिंह सहायक निदेशक (सेवा0) ने बताया है कि ग्लोबलाइजेशन एवं उदारीकरण के वर्तमान समय में सार्वजनिक क्षेत्र में सवेतन रोजगार के घटते अवसरों को दृष्टिगत रखते हुए बेरोजगार छात्र/छात्राओं को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेलों की श्रृंखला चलायी जा रही है। उन्होने बताया है कि रोजगार मेलों की इसी कड़ी में 24 अक्टूबर 2018 को आॅनलाइन जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आईटीआई परिसर हर्रा की चुंगी आजमगढ़ में किया जा रहा है, जिसमें प्राइवेट कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। ऐसी स्थिति में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़ मे पंजीकृत जाॅब सीकर (बेराजगार अभ्यर्थी) सेवायोजन पोर्टल के होम पेज के पाॅपप (रोजगार मेलों मे रिक्तियां देखने के लिए यहां क्लिक करें) पर क्लिक कर उपरोक्त कम्पनियों के विज्ञापित रिक्तियों के विवरण देखकर अपने पंजीयन यूजर आईडी का प्रयोग कर आॅनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उक्त के अतिरिक्त किसी अन्य अभ्यर्थी को मेले में भाग लेने की अनुमति नही दी जा सकती है। बेरोजगार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार/लिखित परीक्षा की सूचना मैसेज/ईमेल द्वारा दी जायेगी। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नही है।
Blogger Comment
Facebook Comment