आजमगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई द्वारा शिक्षक संम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को शिक्षाक्षेत्र सठियांव प्राथमिक विद्यालय भरथही पर किया गया। समारोह में बेसिक शिक्षक अधिकारी डा देवेन्द्र कुमार पांडेय ने जनपद से प्रतिभाग करने वाले लर्निंग आउट कम विषय आधारित राज्य स्तरीय शिक्षण संदर्भदाता प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ वर्तमान सत्र में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले शशि सिंह, प्रज्ञा सिंह कौशिक एवं रमेश चौरसिया शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान बीएसए डा देवेन्द्र पांडेय ने जनपद के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहाकि जनपद में प्रतिभाशाली शिक्षकों की कमी नहीं है। उचित अवसर एवं मार्गदर्शन द्वारा बेहतर परिणाम प्राप्त होता है। वर्तमान समय में शिक्षक अपनी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से जनपद में शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में अपना सार्थक योगदान दे रहे है जो सराहनीय है। साथ ही उन्होने संघ के इस प्रेरणात्मक समारोह के प्रति आभार जताया। इसके बाद विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों को भी मेडल प्रदान कर उनका हौसला अफजाई किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा नेता व व्यापार मंडल के अध्यक्ष संत प्रसाद अग्रवाल ने प्राथमिक विद्यालय भरथही में शिक्षकों के प्रयास से यहां निजी विद्यालयों के तर्ज पर जा गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जा रही है जो काबिलेतारिफ है। इस दौरान श्री अग्रवाल ने विद्यालय को एक प्रोजेक्टर भी देने का आश्वासन दिया और आगे भी यथासभंव मदद देने की बात कही। विद्यालय प्रधानाध्यापक एवं ब्लाक अध्यक्ष दिनेश चंद्र पांडेय ने आगन्तुकां के प्रति आभार जताया। संचालन संघ जिलाध्यक्ष राकेश मणि त्रिपाठी ने किया। इस दौरान डा जगदम्बा प्रसाद दूबे, पूर्व एबीएसए सुरेश लाल श्रीवास्तव, राजबहादुर सिंह, मनोज कुमार त्रिपाठी, कमलेश यादव, शैलेन्द्र उपाध्याय, रामप्रकाश सिंह, लक्ष्मण सिंह, शिवचन्द्र यादव, दिनेश सिंह, प्रीति, जागृति, मीनाक्षी, रूपा, अनिल सिंह, अमृता, सुषमा, शैल पांडेय, अतुल यादव, नंदलाल, कुसुम, अनिल गौड़ सहित विद्यालय के बच्चे एवं अभिभावगण मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment