बाजार के लोगों ने पीट कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज में भर्ती कराया था बिलरियागंज :आजमगढ़ : स्थानीय बाजार के नये चौक के पास भीमबर रोड पर स्थित राधेश्याम गुप्ता पुत्र स्व रामानुज गुप्ता के मकान के सामने मंगलवार की रात 10 बजे दो लोगों के द्वारा आकर गाली गलौज करने और पिस्टल से फायर करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए नौशाद उर्फ आसिफ पुत्र आजम बिलरियागंज के बघैला निवासी और टिंकू राय पुत्र श्रीकांत राय जो इसी थाना क्षेत्र के मठ विशंभर के निवासी है। दोनों का चालान कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में राधेश्याम गुप्ता ने तहरीर दिया है की हम अपने दरवाजे के सामने बैठे थे तभी मारुति कार से दो लोग आए और हमारे साथ अनावश्यक गाली गलौज करने लगे हमारे मना करने पर नौशाद उर्फ आसिफ ने कार से पिस्टल निकालकर लक्ष्य कर फायर कर दिया पर संयोग रहा मिस फायर हो गया तभी बाजार के लोग इकट्ठा हो गए और उसकी पिस्टल छीनकर दोनों की जमकर पिटाई कर दी और उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज में भर्ती करा दिया। उधर पुलिस को सूचना होने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों को हिरासत में ले लिया। घटना की दिन भर चर्चा होती रही।
Blogger Comment
Facebook Comment