आजमगढ़: अभया सेवा संस्थान की ओर से देवी जागरण व भंडारे का आयोजन नगर के हरवंशपुर स्थित पालीवाल गेस्ट हाऊस में मंगलवार की देर शाम किया गया। एक तरफ महिलाएं भक्तिगीतों के साथ डांडिया के मिलान से पूरे क्षेत्र को मनमोहक बना रही थी वहीं दूसरी तरफ आयोजित भंडारे में देररात्रि तक हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद चखा। कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा के समक्ष अभया सेवा संस्थान की अध्यक्ष अनामिका सिंह पालीवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
जागरण में आये गायक तुषार सिंह द्वारा श्री गणाधिपति वन्दना गाकर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। इसके बाद यहां-वहां, जहां-तहां मत पूछो कहां-कहां, सब जगह है संतोषी मां, तू ही बता अब रस्ता मां जैसे सैकड़ों गीतों को गाकर तुसार टीम ने अभया महिलाओं में दुर्गा शक्ति का संचार कराया। डांडिया नृत्य और देवी गीतों से पूरा समा बेहद भक्तिमय रहा। अंत में सभी के प्रति आभार जताते हुए अध्यक्ष अनामिका सिंह पालीवाल ने महिलाओं से कहा कि नवरात्रि मां के शक्ति का पर्व है, हमें इन्ही से प्रेरणा लेकर अपने आस-पास की कमजोर, जरूरतमंत महिलाओं के हाथों को मजबूत करने का काम करना है ताकि धीरे-धीरे पूरे जनपद की महिलाओं को अभया रूप दिया जा सके।
जागरण के मौके पर वन्दना शाह, सोनी पांडेय, अपर्णा राय, कंचन यादव, पूनम श्रीवास्तव, संध्या राय, अनामिका प्रजापति, अमितलता सिंह, सुमन सिंह, रानी सिंह, आभा अग्रवाल, अल्का श्रीवास्तव, गंगा मिश्रा, रीता सिंह, वैशाली, कंचन यादव सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment