आजमगढ़ : जनपद पुलिस द्वारा आपराधिक मामलों में लिप्त 11 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गयी है। यह मामले गंभीरपुर व फूलपुर कोतवाली पुलिस के है। गंभीरपुर थाना प्रभारी अरविन्द कुमार पांडेय ने अपने थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव निवासी मुहम्मद रईस पुत्र अब्दुल वहीद, अबुल वैस पुत्र मुहम्मद हनीफ, अबू सईदपुर गांव निवासी मुहम्मद गुड्डू पुत्र अमीन कुरैशी, सरसेना खालसा गांव निवासी सलमान पुत्र मुहम्मद मोबीन, कोहरौड़ा गांव निवासी शहनवाज पुत्र मुहम्मद गुड्डू, हारुन पुत्र मुख्तार, मुहम्मदपुर बाजार निवासी फारुक पुत्र भग्गन व कामरान पुत्र फारूक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वही फूलपुर के प्रभारी कोतवाल नागेश उपाध्याय ने कस्बा फूलपुर निवासी अनिल सोनकर पुत्र सुग्गू उर्फ शंभू सोनकर, विमलेश सोनकर पुत्र मेघई उर्फ मेघनाद सोनकर, इसी कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अजय कुमार पुत्र मधुबन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment