आज़मगढ़ 30 अगस्त 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के मार्ग निर्देशन मे स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा तमसा महा सफाई अभियान के अन्तर्गत 89वां दिन जान्हवी के जन्मदिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया। आज के दिन यह खास रहा कि जान्हवी उपाध्याय ने स्कूल जाने से पहले अपने पिता से कहा कि पहले मैं अपने जन्मदिवस पर पौधारोपण करूंगी फिर स्कूल जाऊंगी, तब उनके पिता नागेंद्र उपाध्याय सहर्ष तैयार होकर जान्हवी को मोहटी घाट पर लाये और जन्मदिवस समारोह पूर्वक मनाने के साथ चॉकलेट और मिठाइयां बांटते हुए पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के निदेशक अरविंद चित्रांश, महिला मंडल की अर्चना बरनवाल, डॉ पूनम सिंह, गीता सिंह, समाजसेवी नंद कुमार बरनवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर मनिंदर कुमार सिंह, कारगिल सेना से छुट्टी पर आए सूबेदार एम.बी. सिंह, समाजसेवी तेज बहादुर सिंह, रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर चंदन अग्रवाल, अंकुर क्लब से शाहिद, अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी संगम से रामप्रवेश यादव, इनरव्हील से डॉ अलका सिंह, कलेक्ट्रेट से जेपी सिंह, शिवानी प्रिंटर्स से नित्यानंद मिश्रा, शैलेश कुमार, सुनील राय, रितेश गोयल, जितेंद्र यादव, सफाई संघ से सीपी यादव, गुलाब चैरसिया, अशोक, मूलचंद आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment