.

.
.

लापरवाही पर एसपी ने दरोगा व दीवान को ससपेंड किया,मचा हड़कंप

आजमगढ़ : एसपी रविशंकर छवि ने लंबित विवेचनाओं के निस्तारण में शिथिलता पाए जाने पर जहां एक दारोगा को निलंबित कर दिया वहीं मालखाने का चार्ज न देने पर दीवान को भी निलंबित कर दिया। एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी ने समीक्षा की तो पाया कि अहरौला थाना पर तैनात सब इंस्पेक्टर श्रीकृष्ण प्रजापति के पास छह माह से काफी संख्या में मुकदमे की विवेचनाएं लंबित हैं। विवेचनाओं के निस्तारण में उनके द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है। जांच में सब इंस्पेक्टर की शिथिलता पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसी क्रम में कप्तानगंज थाना के हेड कांस्टेबल प्रोन्नति अक्षयवर यादव का स्थानांतरण 19 मई को तरवां थाना पर हो गया था। तरवां थाना पर स्थानांतरित होने के बाद भी उन्होंने अभी तक कप्तानगंज थाना के मालखाने का चार्ज स्थानांतरित नहीं किया। इसके चलते मुकदमा से संबंधित माल समय से न्यायालय में प्रेषित नहीं हो पा रहा था। मुकदमा लंबित होने के साथ ही माल के कोर्ट में पेश न किए जाने से कई आरोपित इसका लाभ उठाकर कोर्ट से दोषमुक्त हो गए। इस संबंध में घोर लापरवाही पाए जाने पर एसपी ने उन्हें भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी के इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर कहीं भी किसी की लापरवाही पाई जाएगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment