आजमगढ़। शिक्षको-कर्मचारियो का उनका हक यदि प्रदेश सरकार नहीं देगी तो इस सरकार का भी हश्र विगत सरकार जैसा ही होगा। ये बाते उ0प्र0 सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष रामदुलार चैहान ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आयोजित धरने के समापन अवसर पर कही। धरने के बाद संघ ने बीएसए के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित 8 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन सौंपा। संघ ने अपनी 8 सूत्रीय मांगो को बल देने और राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण कराने के लिए एक दिवसीय धरना प्रदेश भर में आयोजित किया था। जिसमें राज्य अनुदान सूची का प्रकाशन, पुरानी पेंशन योजना का क्रियान्वयन, लिपिकों को 2 हजार ग्रेडपे का लाभ देना, बीएड योग्यता को पूर्ववर्ती प्रभाव से मान्य कराना, 357 शिक्षको के अवरूद्ध वेतन का भुगतान करना, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो को 60 वर्षीय सेवा पर ग्रेच्युटी का लाभ देना शामिल है। इस कार्यक्रम में प्रान्तीय संरक्षक तपेश्वरी पाण्डेय, राजाराम यादव, दयाराम यादव मंत्री, कोषाध्यक्ष सुभाष पाण्डेय, संगठन मंत्री जय प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष पंकज पाण्डेय, प्रचार मंत्री फैयाज खान, अम्बिका यादव, आलोक सिंह, अनिल कुमार यादव, प्रेमकुमार, शशिविन्द सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अबुल कलाम ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment