आज़मगढ़ 31 अगस्त 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के मार्ग निर्देशन में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा तमसा महा सफाई अभियान तथा वृहद पौधरोपण अभियान के अन्तर्गत 90वां दिन पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह के जन्मदिवस पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विनीता सिंह के साथ मोहटी घाट पर मिष्ठान वितरण करते हुए 51 पौधों के साथ पौधारोपण किया गया। इसी के साथ पौधों पर काम करने वाली संस्था अंकुर क्लब के शाहिद द्वारा एक ही गमले में तीन पौधे (पाकड़, पीपल, बरगद) सुंदर सा गमले सहित 08 साल पुराना त्रिमूर्ति पौधे को जन्मदिन पर भेंट किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के निदेशक अरविंद चित्रांश, महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम सिंह, अर्चना बरनवाल, डॉ पूनम सिंह, गीता सिंह, समाजसेवी नंद कुमार बरनवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर मनिंदर कुमार सिंह, सूबेदार एमबी सिंह, समाजसेवी तेज बहादुर सिंह, रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर चंदन अग्रवाल, अंकुर क्लब से शाहिद, अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी संगम से विभव श्रीवास्तव, इनरव्हील से डॉ अलका सिंह, कलेक्ट्रेट से जेपी सिंह, शिवानी प्रिंटर्स से नित्यानंद मिश्रा, शैलेश कुमार, भाजपा के नेता सुनील राय जी, रितेश गोयल, डॉ प्रज्ञा सिंह और रुद्रा, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा से डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय साहित्य कला परिषद से संतोष श्रीवास्तव, अविनाश कुमार, जितेंद्र यादव, सफाई संघ से सीपी यादव, गुलाब चैरसिया, अशोक, मूलचंद आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment