फूलपुर: आजमगढ़ : कोतवाली से महज एक किलो मीटर की दूरी पर ग्राम सभा उद्पुर निवासी धीरेन्द्र यादव पुत्र रामनयन जो जेसीबी संचालक है रोज की तरह जेसीबी अपने आवास के सामने खड़ा किये थे। सोमवार की रात संदिग्ध परिस्तिथियों में करीब बारह बजे अचानक जेसीबी में आग लग गयी। इस बीच वहां से जा रहे दो युवकों की नजर जब जलती हुई जेसीबी पर पड़ी तो वे इसकी सूचना तुरन्त जेसीबी स्वामी के घर जा कर दी। आनन फानन मे लोग बाल्टी द्वारा एक गढ्हे मे एकत्र हुए पानी से आग बुझाने मे सफल हुए। इस सम्बंध मे पीड़ित द्वारा इसी कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर निवासी मुनमुन यादव पुत्र रामपलट व ग्राम सभा करीमपुर दीपक चौहान पुत्र शिवकुमार तथा सरायमीर थाना के बस्ती ग्राम सभा निवासी उमेश पुत्र फिरतु सहित अन्य तीन लोगें खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है । इस संबंध मे कोतवाल नागेश उपाध्याय ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच कर कारवाई की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment