.

.
.

मऊ निवासिनी महिला ने पति पर कार्यवाई की मांग ले डीआईजी से लगाई गुहार

आजमगढ़। पति की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर एक महिला ने शुक्रवार को डीआईजी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए पति के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग किया है। मऊ जनपद के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र निवासिनी जिकरा खातून पुत्री जमशेद अहमद पुलिस उपमहानिरीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में अपने पति अब्दुल बहाव पर आरोप लगाते हुए कहाकि पति की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर वह मायके रहने लगी। इसी बीच पति ने फोन पर तलाक दे दिया। भरण पोषण का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़िता का आरोप है कि बीते 18 अगस्त को उसका पति समझौता करने के लिए उसे एक होटल में बुलाया और उसके साथ अभद्रता किया। पति पर कार्यवाही के लिए स्थानीय थाने व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसी को लेकर पीड़िता ने डीआईजी से न्याय की गुहार लगायी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment