आज़मगढ़: 31 अगस्त 2018-- कलेक्ट्रेट परिवार की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 बीरेन्द्र कुमार गुप्ता तथा आंशुलिपिक (एडीएम एफआर) अशोक कुमार यादव कलेक्ट्रेट की 31 अगस्त 2018 को सेवानिवृत्त होेने पर भाव-भीनी विदाई दी गयी। इसी के साथ-साथ जनपद में नवागन्तुक मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह तथा अपर जिलाधिकारी वि0/राज0 गुरू प्रसाद के आगमन पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला खाद्य विपरण अधिकारी आरपी पटेल द्वारा गीत प्रस्तुत किया जिसको सुनकर सभी लोग भाव विभोर हो गये। इसी के साथ-साथ सुरेन्द्र नाथ दूबे ‘आशु’ द्वारा भी विदाई गीत प्रस्तुत की गयी। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 (सेवानिवृत्त) बीके गुप्ता ने कहा कि कोई भी काम छोटा नही होता है बस मन मे कार्य करने की इच्छा हो, किसी काम में ज्यादा तनाव लेने की आवश्यकता नही है, कार्य आसान तरीके से करें। इस अवसर पर नवागन्तुक मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह तथा अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकार/तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, पुलिस विभाग के अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, कलेक्ट्रेट परिवार के कुलदीप कुमार श्रीवास्तव, सन्दीप कुमार श्रीवास्तव, हरी प्रकाश श्रीवास्तव, ईडीएम शरद यादव, पेसकार अरविन्द यादव सगड़ी, प्रशासनिक अधिकारी रमा शंकर राय, उमाशंकर दूबे सहित कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के व्यवस्थापक अरविन्द कुमार यादव तथा कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार द्वारा किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment