रानी की सराय: आरोप ! नशे में धुत्त होकर लैब टैक्नीशियन करते है जांच,हुआ स्थानातंरण बिलरियागंज स्वास्थ केन्द्र पर नदारद रहा स्टाफ,सभी का कटा एक दिन का वेतन रानी की सराय/आजमगढ़। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लैब टैक्नीशियन द्वारा नशे मे धुत होकर जाचं करने के मामले में गुरूवार को मुख्यचिकित्साधिकारी जांच को पहुचे तो मौके पर लैबटेक्नीशियन नदारत रहा। सीएमओ ने बढया अतरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र के एलए को यहां तैनाती दी है। नदारत एलटी को जिगनी स्वास्थ्य केन्द्र पर स्थानान्तरण कर दिया। स्थानीय लोगो के अनुसार रानीकीसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की दशा इन दिनो काफी खराब है। खुद बीमारी दशा में पहुचे स्वास्थ्य केन्द्र पर जब खून की जांच को लैब टैक्निीशियन द्वारा नशे मे धुत होकर किया जाता हो तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहा मरीज का इलाज भगवान भरोसे ही होता होगा। केन्द्र पर जांच को पहुचने वाले मरीजो से बाहर से ही सिरिंज मगंवाई जाती है। दवा भी जहां यंहा नाम मात्र मिलती है वही पर्चा बाहर के लिए पकडा दिया जाता है। लैबटैक्निीशियन द्वारा यह कारनामा महीनो से चल रहा था। लैब मे तैनाती भी ही एक की हो परन्तु यहा तीन बाहर से युवक जांच सहयोगी के नाम पर मौजूद रहते है। एक सप्ताह पूर्व भी एलटी के कारनामें की शिकायत मरीजो ने चिकित्साधिकारी से की तो उन्होने चेतावनी दिया था। पुन:एलटी द्वारा रवैये में सुधार नही आया और नशे मे ही केन्द्र पर जांच करने का क्रम चलता रहा। बताते हैं की इस हालत की वीडियो बनाकर सीएमओ को वायरल कर दी गयी थी । सूचना पर गुरूवार को सीएमओ रविन्द्र कुमार अचानक धमक पडे और जाचं की। इस दौरान पहले से सूचना मिल जाने के कारण एलटी जितेन्द्र कुमार नदारद रहा। सीएमओ ने मरीजो को मिलने वाली चादर,मानक के अनुसार न होने से फटकार लगाई साथ ही लेबररूम,प्रसवकेन्द्र,दवा आदि की भी जांच की। वह स्वास्थ्य केन्द्र पर दुर्व्यवस्था पर काफी नराज दिखे।मरीजो की शिकायत पर स्टाफ नर्स,एनएम को फटकार लगाई। अन्य प्रगति धीमी होने पर भी नाराजगी जताई । सीएमओ के निरीक्षण के दौरान हडकम्प मचा रहा। सीएमओ ने जहा गायब रहे एलटी के खिलाफ जाचं कर कार्यवाही को कहा वही बढया अतरिक्त स्वास्थ्यकेन्द्र के एलए अमरबहादुर को यहा अतरिक्त कार्य सौपा। इसी क्रम में सीएमओ वहां से बिलरियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी औचक निरीक्षक करने निकले, जहां पर पता चला कि डा. एसएन प्रसाद, डा.बृजेश पटेल,डा. जिशान अख्तर सहित स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द बिन्द,कंचनलता सिंह वार्ड आया,दिव्यांशू त्रिपाठी फार्मासिस्ट, विशाल स्टाफ नर्स पुरूष, अनुपस्थित हैं, जिसपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बिना किसी सूचना के अनुपस्थित होने पर उक्त चिकित्सको एवं कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दे दिया है, साथ ही दो दिन के अन्दर स्पष्टीकरण की मांग की है। सीएमआें रविन्द्र कुमार ने कहा कि यदि स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात अनुपस्थित चिकित्सक एवं अन्य कर्मी सन्तोषजनक जवाब नही दे पाये तो आगे और भी कार्यवाही सम्भव है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सको एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सभी स्वास्थ्य कर्मी अपनी कार्य संस्कृति एवं सरकारी जिम्मेदारियों के प्रति संवेदनशील हो और बदलाव लायें अन्यथा औचक निरीक्षण के दौरान भविष्य में यदि इस प्रकार की त्रुटियो की पुनरावृत्ति हुई तो और सख्त कदम उठाये जायेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment