सगड़ी: सगड़ी तहसील क्षेत्र के कंधरापुर थाना क्षेत्र के लेढ़ूपार ग्राम सभा में भारतीय सेना के सीमा सड़क संगठन में कार्यरत इंजीनियर हवलदार सिंह का शव दिल्ली से बनारस तक हवाई मार्ग से लाया गया। बनारस से 4:30 बजे गांव में सैनिक हवलदार सिंह का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। उनके पिता पारस सिंह बेसुध पड़े हुए थे उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि उनका पुत्र अब इस दुनिया में नहीं है वही पत्नी सुनीता सिंह और 11 वर्षीय पुत्र आशुतोष सिंह, पुत्रियां इस्मिता सिंह, शालिनी सिंह, अर्चना सिंह, साधना सिंह व इशिता का रो-रोकर बुरा हाल रहा पूरे गांव में कोहराम मच गया। सेना की तरफ से डीएम आजमगढ़ को जारी पत्र में उन्हें एक समर्पित सिपाही बताया गया। साथ ही सूचना दी गयी की 29 अगस्त को प्रोजेक्ट हिमांक के तहत कार्य उपसंगठन बॉर्डर रोड टास्क फाॅर्स के लिए करते समय स्वास्थ्य कारणों से उनका निधन हो गया है। जानकारी मिलते ही प्रशासन भी सक्रिय हुआ और सगड़ी तहसील क्षेत्र के लेडूपार ग्राम सभा में 4:30 बजे शव पहुंचने पर पूर्व उप जिलाधिकारी सगड़ी पंकज कुमार श्रीवास्तव, सगड़ी तहसीलदार अनिरुद्ध सिंह ने मौके पर पहुंच कर मृतक सैन्य कर्मी का का सम्मान किया। अधिकारियों ने शोक में डूबे परिवार को ढांढस बंधाया, वही उनके भाई जिलेदार सिंह ने कहा कि अंतिम संस्कार शनिवार की सुबह 10:00 बजे किया जाएगा। उप जिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव द्वारा सैनिक के शव पर पुष्प अर्पित किया गया इस अवसर पर कंधरापुर थाना प्रभारी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहीं।
Blogger Comment
Facebook Comment