माहुल/आजमगढ। अहरौला थाना क्षेत्र के मोलनापुर गाँव के समीप सोमवार करीब 12 बजे मंजूषा नदी मे नहाने गया एक 15 वर्षीय किशोर नदी मे डूब गया। जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली कोहराम मच गया। क्षेत्र के हजारों लोग और थानाध्यक्ष अहरौला समेत भारी संख्या मे पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच गई और नदी मे तैराक युवक की तलाश कर रहे। ऋषभ शर्मा अहरौला थाना क्षेत्र के पूरा रामजी गाँव का रहने वाला है। और शिवब्रत चिल्ड्रेन अकादमी कलांन जनपद सुल्तानपुर मे कक्षा 8 मे पड़ता है। उसके पिता अरविन्द शर्मा विकास खंड फूलपूर मे ग्राम पंचायत सिक्रेटरी है। सुबह वह अपने माता पिता के साथ सुल्तानपुर जिले के बिलवाई स्थित शिव मंदिर पर जल चढ़ा कर घर आया तथा उसके पिता अरविन्द फूलपूर चले गये करीब 11 बजे वह अपने मित्र हिमांशु पुत्र राजू के साथ साइकिल से मौलानापुर गाँव स्थित मंजूषा नदी के चानपुर घाट पर गया और नदी मे नहाने लगा। कूछ देर बाद मित्र हिमांशु तो नहा कर निकल आया परंतु ऋषभ बाहर नहीँ आया और डूबने लगा । यह देख हिमांशु ने शोर करना शुरू किया जब तक की लोग पहुँचना शुरू किये वह नदी मे समा गया। सूचना पर उसके पिता अरविन्द शर्मा बदहवास होकर भागे हुये आये नदी के किनारे आस पास के गाँव के सैकड़ो लोग भी आये। तैरने में माहिर लोग नदी मे उसे खोजना शुरू किये परंतु कही पता नही लगा। उधर घर और गाँव मे कोहराम मचा हुआ है। एकलौती बहन शताक्षि बेसुध हो गई थी। सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौला अयोध्या तिवारी,चौकी इंचार्ज माहुल राजेश कुमार मौर्या समेत पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुँची ।समाचार लिखे जाने तक नदी मे तैराक ढूँढ रहे थे। छेत्र के बरामदपुर पुल के पास नागरिकों ने जाल लगा दिया था।
Blogger Comment
Facebook Comment