जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन में मंगलवार को शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति को लेकर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय द्विवेदी ने विश्व विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक की। उन्होंने शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में प्रो अजय द्विवेदी ने बताया कि आवेदन पत्र भरते समय विद्यार्थी सावधानी बरतें। कोई भी आवेदन ऑनलाइन 3 दिनों तक ही संशोधित हो सकते हैं अतः जल्दबाजी में फॉर्म ऑनलाइन जमा न करें। शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक के परिवार की आय दो लाख एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों के परिवार की ढाई लाख रूपए वार्षिक आय होनी चाहिए। विद्यार्थी आवेदन पत्र की 3 प्रतियां प्रिंट कर विभागाध्यक्ष से अग्रसारित कराके जमा करेंगे। उन्होंने कहा कि शुल्कप्रतिपूर्ति एवं छात्रवृति के फॉर्म भरते समय विद्यार्थियों को जो समस्याएं आती हैं उन्हें दूर करने के लिए विभाग के शिक्षक अपनी भूमिका अदा करें। इस अवसर पर प्रो बी डी शर्मा, डॉ मनोज मिश्रा, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ रसिकेश , राजीव कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुनील कुमार, डॉ नृपेंद्र सिंह, समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment