मुहम्मदपुर :आजमगढ़ :: ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत आँवक व सिरसाल में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक ,आंगनवाड़ी ,आशा, प्रधानाध्यापक तथा ग्राम पंचायत सदस्यो की एक खुली बैठक संपन्न हुई । बैठक में खंड विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता ने शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना जैसे वृद्धा , विधवा , विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास ,शौचालय तथा आयुष्मान भारत आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिसमें उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में जिन गरीब व्यक्तियों का नाम आयुष्मान भारत की सूची में नहीं है वह है फार्म भरकर जमा कर दें ताकि आयुष्मान भारत के तहत 1 वर्ष में ₹ 5 लाख तक की इलाज हेतु सुविधा शासन द्वारा की गई है उसका लाभ पा सके । साथ ही साथ खुले में शौचालय का प्रयोग ना करें। जिन व्यक्तियों के शौचालय अधूरे हैं उनको पूरा कराने के लिए उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये। ग्राम पंचायत सिरसाल में खुली बैठक में ग्राम वासी दिनेश रामलाल रामजीत राजेश राजपति अदालती नरमी प्रीति आदि लोगों ने खंड विकास अधिकारी से कहा कि उनका सूची में नाम रहते हुए भी कोटेदार द्वारा राशन नहीं दिया जाता है जिसमें उन्होंने कोटेदार से खाद्यान्न वितरण का रजिस्टर दिखाने को कहा इसके बाद वह कोटेदार रजिस्टर लेकर वापस जब नहीं आया तो खंड विकास अधिकारी उसके घर पर जाकर उसके खाद्यान्न की जानकारी ली तो वहां से भी कोटेदार फरार हो गया । खाद्यान्न एक मडई में रखा हुआ मिला और बोरियां सब अस्त-व्यस्त हुई थी जिस पर खंड विकास अधिकारी ने कहा कि वह कलरजिस्टर लेकर आवे और उसे दिखाएं उसकी जांच होगी यदि दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आवक जाहिद खान, ग्राम प्रधान सिरसाल आदिल मिर्जा ,राजेश, नरेश, मंजू लता, एनम प्रभा सिंह, सरफराज आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment