सरकारी नांव ना लगने से आवागमन में दिक्कत सगड़ी: आजमगढ़ :: सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तरी छोर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में बढ़ाव जारी है। घाघरा नदी के जलस्तर में बढ़ाव का कारण आसपास के जिलों में हो रही भारी बारिश है।जिसका असर सगड़ी क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी में देखा जा सकता है। घाघरा नदी का डिघिया गेट पर जलस्तर स्थिर रहा वहीं बरदहुआ गेज पर 8 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई। नदी ने तटीय गांव में कृषि योग्य भूमि में कटान तेज कर दिया है। जिससे देवारा वासी भयभीत है। नदी अपने तटीय गांव देवारा खास राजा के मुराली का पुरा, त्रिलोकी के पुरा खेती योग्य जमीन के साथ-साथ आबादी की जमीन काट रही है तो अपने तटीय गांव देवरा चल नगर के करताराम दुबे, देवरा रामशरण दुबे ,श्रीनगर, देवरा अचल सिंह, देवारा गोपाल दुबे,देवारा गरीब दुबे, आदि गांवो में सैकड़ों बीघा जमीन घाघरा काट चुकी है। यहां पर अभी तक कोई अधिकारी कटी हुई जमीन का आकलन करने के लिए व कटान पीड़ितों का दर्द जाने के लिए नहीं गया है। नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण संपर्क मार्ग डूब रहे हैं खरैलिया से सोनौरा संपर्क मार्ग,मानिकपुर से अभ्भन पट्टी संपर्क मार्ग ,शाहडीह से बांका बुढ़न पट्टी संपर्क मार्ग, डूब गए हैं जिससे लोगों का आवागमन बाधित है। अभी तक इन मार्गों पर सरकारी नाव नहीं लगाई गई है । लोग कमर से ऊपर पानी में होकर पैदल सामानों को लेकर आवागमन कर रहे हैं। उप जिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव द्वारा नाविकों के साथ कल बैठक बुलाई गई है। जिसमें नाविकों के पिछले बकाया का भुगतान व उनसे नावों को तुरंत आवश्यकता के अनुरूप चलाया जाए। वहीं उप जिलाधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि आसपास के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के साथ उनके दैनिक उपयोग की वस्तुओं को उपलब्ध कराया जाए। रविवार की सुबह 8 बजे डिघिया गेज पर नदी का जल स्तर 70.24 मीटर पर रहा,और शाम 4:00 बजे डिघिया गेज पर नदी का जल स्तर 70.24 मीटर पर है। वहीं सुबह 8:00 बजे बदरहुआ गेज पर नदी का जल स्तर 71.08 पर रहा। और शाम 4:00 बजे बदरहुआ गेज पर नदी का जल स्तर 71.12 मीटर पर है।
Blogger Comment
Facebook Comment